गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sabotage in Devendra fadanvis office
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (16:53 IST)

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

devendra fadanvis
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के मंत्रालय के कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ का एक मामला सामने आया है। एक रहस्‍यमयी महिला ने उनके दफ्तर के बाहर इस घटना को अंजाम दिया है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस रहस्‍यमयी महिला की तलाश की जा रही है।

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से महिला देवेंद्र फडणवीस के नाम वाले नेम प्लेट को गिराती है। इतना ही नहीं महिला ने वेटिंग हॉल में लगे गमलों को भी नुकसान पहुंचाया है।

नहीं पता कौन थी महिला : घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस अभी आरोपी महिला की पहचान करने में जुटी है। कहा जा रहा है कि जिस महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है वह किसी बात से नाराज थी। लेकिन नाराजगी की असल वजह क्या थी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। जब तक महिला की पहचान और उससे पूछताछ नहीं हो जाती, तब तक इस घटना के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल सकेगा। पुलिस फिलहाल महिला की तलाश में जुटी है। मंत्रालय के जिस दफ्तर के सामने यह घटना हुई है वह छठे फ्लोर पर है।

सुरक्षा पर सवाल : अब ऐसे में मंत्रालय की इस इमारत में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खेड़ होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि आखिर कैसे कोई महिला इस तरह से सरेआम हंगामा करके मंत्रालय की इस इमारत से बगैर किसी रोकटोक के निकलकर चली गई। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के उपमुख्यमंत्री होने के साथ-साथ सूबे के गृहमंत्री भी हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस : मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस के एक विशेष टीम इस आरोपी महिला की पहचान करने में जुटी है। इसे लेकर मंत्रालय की इस इमारत में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है। कोशिश की जा रही है कि ये पता किया जा सके कि आखिर ये महिला इस इमारत में किस गेट से दाखिल हुई थी। और इमारत से निकलते समय वह किस गेट से बाहर निकली है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Share Market : मुनाफावसूली से फिसला बाजार, Sensex 264 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा