सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 26 September 2024
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (17:03 IST)

Share Market : मुनाफावसूली से फिसला बाजार, Sensex 264 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

Share Market : मुनाफावसूली से फिसला बाजार, Sensex 264 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा - Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 26 September 2024
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को मुनाफावसूली के कारण गिरावट आई। इस वजह से दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से गिरकर बंद हुए। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 264.27 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 85,571.85 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान इसने 142.13 अंकों की बढ़त के साथ 85,978.25 के नए कारोबारी उच्च स्तर को भी छुआ था।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स 202 और निफ्टी 52 अंक ऊपर चढ़ा
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 37.10 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 26,178.95 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 61.3 अंकों की बढ़त के साथ 26,277.35 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही। दूसरी तरफ सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त देखी गई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि हाल में आए प्रभावशाली उछाल के बाद मानक सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्योंकि निवेशक ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली में लगे हुए थे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, Sensex 171 और निफ्टी 48.7 अंक फिसला
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 629.96 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 71.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरावट के साथ 71.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 666.25 अंक उछलकर 85,836.12 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी भी 211.90 अंक चढ़कर 26,216.05 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सागर इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में 19 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव, बोले CM, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य