रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dr. Rajesh Rajoura can become the new Chief Secretary of Madhya Pradesh
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (11:45 IST)

मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा आज, डॉ. राजेश राजौरा का नाम सबसे आगे

मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा आज, डॉ. राजेश राजौरा का नाम सबसे आगे - Dr. Rajesh Rajoura can become the new Chief Secretary of Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव कौन होगा, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है, लेकिन नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा अब तक नहीं हुई है। गौरतलब है वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल खत्म हो चुका है और लोकसभा चुनाव के चलते उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो सितंबर में पूरा हो रहा  है।

1990 बैच के सीनियर आईएएस अफसर और वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  डॉ. राजेश राजौरा प्रदेश के नए मुख्य सचिव हो सकते है। पिछले दिनों  मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव के तौर पर डॉ. राजेश राजौरा की नियुक्ति के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है कि वह प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे। डॉ. राजेश राजौरा गृह विभाग के प्रमुख सचिव के साथ नर्मदा घाटी विकास विभाग और जल संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष का प्रभार भी देख चुके है।

डॉ. राजेश राजौरा के साथ सीनियर IAS अफसर और 1989 बैच के अफसर अनुराग जैन और गृह सचिव एसएन मिश्रा भी मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल है। डॉ. राजेश राजौरा के साथथ  1990 बैच के सीनियर IAS अफसर एसएन मिश्रा भी मुख्य सचिव बनने की दौड़ में शामिल है। स्वच्छ छवि वाले IAS अफसर एसएन मिश्रा को भी नई सरकार मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दे सकती  है। 1989 बैच के सीनियर आईएस अफसर अनुराग जैन जो वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है वह भी मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल है। पिछले दिनों अनुराग जैन की दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के बाद उनके मुख्य सचिव बनने की खबरें भी खूबी चली।