मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ex bjp mla vikram saini says, hit people who spits in food
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (14:59 IST)

भाजपा नेता विक्रम सैनी बोले, खाने पीने के सामान में थूकने वालों के हाथ पैर तोड़ दो

vikram saini
Muzaffarnagar news in hindi : उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से पूर्व भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने खाने—पीने की चीजों में थूक और मानव अपशिष्ट मिलाने वालों के हाथ—पैर तोड़ने की वकालत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की वजह से हिंदू और मुसलमान दोनों का ही धर्म भ्रष्ट होता है।
 
सैनी ने हाल ही में कुछ होटलों में रोटियों पर थूके जाने की घटनाओं के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवाल पर कहा कि हम भी वीडियो देख रहे हैं, आप भी देख रहे हैं। कोई थूक रहा है, कोई पेशाब डाल रहा है। उनके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लट्ठ बजाना चाहिए, हाथ पैर तोड़ देने चाहिए, जेल में डाल देना चाहिए क्योंकि यह ईमान भ्रष्ट कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि उस जूस को, जिसमें यूरिन डालते हैं या थूकते हैं उसको हिंदू भी पीते हैं, मुसलमान भी पीते हैं तो सभी का ईमान धर्म भ्रष्ट हो रहा है। ऐसे लोगों की जो तरफदारी कर रहा है वह गलत बात है।
 
सैनी की यह टिप्पणी इस महीने की शुरुआत में गाजियाबाद जिले में दो लोगों द्वारा फलों के जूस में कथित तौर पर मूत्र मिलाने और सहारनपुर तथा बागपत में कथित तौर पर थूक लगाकर रोटी सेंकने के मामले सामने आने के बाद आयी है।
 
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस फैसले का स्वागत भी किया जिसमें उन्होंने होटल, ढाबों और रेस्त्रां पर दुकान मालिकों के लिए, उनकी इकाइयों में उनके नाम प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया है।
 
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खाने-पीने की चीजों में कथित रूप से थूकने और मूत्र मिलाने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पिछले मंगलवार को निर्देश दिये थे कि सभी ढाबों, होटल और रेस्त्रां पर उनके संचालकों, मालिकों और प्रबंधकों के नाम और पते अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किये जाएं।
 
गौरतलब है कि विक्रम सैनी को 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण पिछले साल विधायक पद के अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
Heavy rain in Odisha: ओडिशा में भारी बारिश से पुरी में स्कूल बंद, कोणार्क मंदिर में जलभराव