• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 10 accused involved in fake note business arrested in Kushinagar
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (16:31 IST)

कुशीनगर में जाली नोट के कारोबार में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर में जाली नोट के कारोबार में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार - 10 accused involved in fake note business arrested in Kushinagar
कुशीनगर (यूपी)। कुशीनगर जिले के कई थानों की पुलिस के एक साझा अभियान में जाली नोट के कारोबार (fake note business) में कथित रूप से शामिल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 5 लाख रुपए से ज्यादा के जाली नोट बरामद किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से 1 लाख रुपए से अधिक के भारतीय नोट भी बरामद किए गए। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान, थाना सेवरही और थाना साईबर के एक संयुक्त दल ने सोमवार को गिरोह को दबोच लिया। उन्होंने कहा कि यह गिरोह न केवल जाली नोट के कारोबार में शामिल था बल्कि उनके पास से भारी मात्रा में देशी अवैध असलहा, कारतूस व विस्फोटक भी बरामद किए गए।

 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू खान, नौशाद खान, मोहम्मद रफी अंसारी, औरंगजेब उर्फ लादेन, शेख जमालुद्दीन, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हासिम खान, सेराज हशमती और परवेज इलाही (सभी कुशीनगर जिले के निवासी) के रूप में हुई है।
 
एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 62 हजार के जाली नोट, 1 लाख 10 हजार रुपए के असली भारतीय नोट, 3 हजार रुपए के नेपाली नोट, 315 बोर के 10 अवैध तमंचे, 30 कारतूस, 12 खोखे, 4 सुतली देशी बम, अपराध में प्रयुक्त 13 मोबाइल फोन, 26 फर्जी सिमकार्ड, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड व 8 लैपटॉप व अपराध में प्रयुक्त 2 लक्जरी चार पहिया वाहन भी बरामद किए गए।
 
उन्होंने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना तमकुहीराज में जाली मुद्रा के कारोबार और हथियार अधिनियम व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मामले दर्ज करके आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड के निगम, निकाय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की घोषणा