• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Mohd. Jahid encounter in gajipur, shot dead by UP STF
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (13:11 IST)

सुल्तानपुर के बाद गाजीपुर में एनकाउंटर, 2 RPF जवानों की हत्या का आरोपी ढेर

gajipur encounter
Gajipur encounter : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एनकाउंटर पर मचे बवाल के बीच गाजीपुर में भी पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 2 जवानों की हत्या में शामिल एक संदिग्ध शराब तस्कर को मुठभेड़ में मार गिराया। ALSO READ: बदलापुर एनकाउंटर पर घिरी महाराष्ट्र सरकार, विपक्ष ने उठाए सवाल
 
सोमवार देर रात को उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई और गाजीपुर पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए गाजीपुर में जिला अस्पताल लाया गया, जहां मंगलवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
आरोपी की पहचान पटना (बिहार) निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू (25) के रूप में हुई है और उस पर एक लाख रुपए का नकद इनाम था। 
 
कैसे हुई थी आरपीएफ जवानों की हत्या : अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था और एसटीएफ अमिताभ यश ने सोमवार देर रात बताया कि 19/20 अगस्त की रात को दो आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद, ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों कांस्टेबलों की बेरहमी से पिटाई की और उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों कांस्टेबलों की मृत्यु हो गई।
 
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि जाहिद आरपीएफ जवानों पर हमले की घटना का मुख्य साजिशकर्ता था। हमें सूचना मिली थी कि वह एक बार फिर दिलदारनगर के पास उसी रास्ते से शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है।
 
एसपी ने बताया कि गाजीपुर पुलिस और एसटीएफ की नोएडा इकाई की एक टीम ने जाहिद को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जाहिद को पहले सीएचसी ले जाया गया और वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के बाद उसकी मौत हो गई। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta