बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. baghpat monkey saved 6 year old girl from rape accused ran away after seeing them
Last Modified: बागपत , सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (17:32 IST)

Baghpat : 6 साल की बच्ची को बंदरों ने रेप से बचाया, वानर सेना देख भागा आरोपी

Baghpat : 6 साल की बच्ची को बंदरों ने रेप से बचाया, वानर सेना देख भागा आरोपी - baghpat monkey saved 6 year old girl from rape accused ran away after seeing them
Uttar Pradesh News : उत्तरप्रदेश में जहां सरकार बुलडोजर और बुलेट के इस्तेमाल करने के बाद भी स्त्रियों की अस्मत को लूटने वाले अपराधियों के हौसले नहीं तोड़ पा रही, वहीं प्रभु श्रीराम की सेना ने एक मासूम की अस्मत लुटने से बचा ली। देवदूत बनकर आई वानर सेना ने दुराचारी को खदेड़ दिया और 6 साल की बच्ची को बचा लिया। यह किसी मुंबईया फिल्म का दृश्य नहीं बल्कि बागपत के थाना सिंघावली के डोला गांव की यह सच्ची घटना है, जहां परिजनों के अनुसार बंदरों के एक झुंड ने एक 6 साल की मासूम बच्ची को एक हैवान के चंगुल से बचा लिया।
 
 6 साल की मासूम के साथ हुई इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ। सीसीटीवी में कैप्चर इस फुटेज से पता चला कि पहले एक अज्ञात युवक 6 साल की मासूम को बहला फुसलाकर मस्जिद वाली गली में ले गया और फिर उसे मस्जिद की चौखट पर खड़ा कर अंदर गया। इसके बाद बाहर निकलकर वह मासूम को वहीं आसपास के एक निर्जन स्थान पर ले गया और उसे निर्वस्त्र करने लगा। इसी दौरान बंदरों के एक समूह ने युवक पर हमला कर दिया। युवक भाग खड़ा हुआ और बंदर उस 6 साल की बच्ची की रक्षा करने के लिए आसपास ही जमे रहे।
बताया जा रहा है कि युवक  दूधिया से दूध के रुपए दिलाने के बहाने बहला कर बच्ची को ले गया और फुटेज में जिस मकान के अंदर युवक दाखिल हुआ परिवार के मुताबिक वह मस्जिद है। पीड़ित परिवार ने बताया कि अगर बंदरों ने रक्षा नहीं की होती तो उनकी बच्ची के साथ बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यही वजह है कि आंखों में आंसू लेकर बच्ची का पिता बंदरों को "बजरंगी" कहकर सम्मान दे रहा। वह कह रहा है कि बजरंगी ने उनकी बेटी को बचा लिया।
फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई, पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रहीं। हालाकि फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा जरूर दर्ज कर लिया है लेकिन बागपत पुलिस ने इस मामले में अभी तक अपना कोई बयान जारी नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
Bengaluru में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, युवती के शव के 30 से ज्यादा टुकड़े कर फ्रीज में रखे