बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Shraddha Walkar murder rerun: Bengaluru womans body chopped into 30 pieces
Last Modified: बेंगलुरू , सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (17:54 IST)

Bengaluru में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, युवती के शव के 30 से ज्यादा टुकड़े कर फ्रीज में रखे

Shraddha Walker type murder case in Bengaluru
दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड के जैसा मामला बेंगलुरू में सामने आया है। दरिंदे ने 26 वर्षीय युवती के 30 से ज्यादा टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में यह हत्या की गई। घटना बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में व्यालिकावल रिहायशी इलाके के एक फ्लैट में हुई। तीन मंजिला मकान के पहले तल पर यह वारदात हुई है। मीडिया खबरों के मुताबिक मृतका किसी दूसरे राज्य की थी।
आयुक्त सतीश कुमार ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम घटना स्थल की जाचं कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतका की पहचान हो चुकी है। पुलिस का कहना है जल्द ही उसकी जानकारी दी जाएगी। घटना बेंगलुरू के मल्लेश्वरम में व्यालिकावल रिहायशी इलाके के एक फ्लैट में हुई। बेंगलुरू के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सतीश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वारदात घर की पहली मंजिल पर हुई है।

इस घटना को चार-पांच दिन पहले अंजाम दिया गया है। दिल्ली के महरौली इलाके में भी वर्ष 2022 में ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। वहां 27 साल की श्रद्धा वालकर की लिव इन में रहने वाले आफताब अमीन पूनावाला ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसके लाश के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए थे। इनपुट एजेंसियां
 
ये भी पढ़ें
चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना अपराध, SC का फैसला, पोर्न एडिक्शन से मासूमों के यौन उत्पीड़न में इजाफा