गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bengaluru auto driver abuses and slaps woman passenger over cancelling ride
Last Updated : शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (08:21 IST)

Bengaluru : ऑटो ड्राइवर की दादागिरी, राइड कैंसल करवाने पर महिला से मारपीट

Bengaluru : ऑटो ड्राइवर की दादागिरी, राइड कैंसल करवाने पर महिला से मारपीट - Bengaluru auto driver abuses and slaps woman passenger over cancelling ride
Bengaluru Auto Driver Assault : बेंगलुरु  में एक ऑटो ड्राइवर की दादागिरी का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ड्राइवर ने राइड कैंसिल करने पर ऑटो ड्राइवर ने महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। महिला ने पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
महिला ने लिखा कि कल बेंगलुरु में मेरे दोस्त और मैंने पीक ऑवर्स के कारण ओला पर दो ऑटो बुक किए थे। मेरी बुक की गई ऑटो पहले पहुंच गई तो उसने अपना ऑटो की राइड कैंसिल कर दी। इसके बाद दूसरा ऑटो चालक ने गुस्से में हमारा पीछा किया। स्थिति बताने के बाद भी उसने चिल्लाना और मारपीट करना शुरू कर दिया।

ऑटो ड्राइवर ने हमारे साथ बदतमीजी के साथ बात की। जब मैंने रिकॉर्डिंग शुरू की तो वह और ज्यादा गुस्सा हो गया। उसने मेरा फोन छीनने का भी प्रयास किया। महिला ने कार्रवाई की मांग को लेकर अपने पोस्ट में बुकिंग प्लेटफॉर्म कंपनी को भी टैग किया है। इस पर जवाब देते हुए कहा कि वह उस घटना की जांच करेंगे।