• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. nurses playing with monkey in hospital, video viral
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (15:31 IST)

नर्सों को महंगा पड़ा अस्पताल में बंदर संग खेलना

कॉलेज प्रशासन ने 6 नर्सों को किया निलंबित

monkey in hospital
monkey in hospital : उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक सरकारी महिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान 6 नर्सों को बंदर के बच्चे के साथ खेलना खासा महंगा पड़ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मेडिकल कालेज प्रशासन ने इस मामले 6 महिला नर्सों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।
 
वीडियो में अस्पताल में एप्रन पहने कुछ नर्सें बंदर के बच्चे के साथ खेलती दिख रही हैं। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इन सभी को निलंबित कर दिया।
 
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम. त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल (महर्षि बालार्क चिकित्सालय) के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में स्टाफ नर्स अंजलि, किरन सिंह, आंचल शुक्ला, प्रिया रिचर्ड, पूनम पांडे व संध्या सिंह तैनात हैं।
 
उन्होंने बताया कि बीते दिनों इन महिला स्टाफ नर्सों का ड्यूटी के समय अस्पताल में बंदर के बच्चे से खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया। 
 
प्रधानाचार्य के आदेश पर डॉक्टरों की 5 सदस्यीय एक समिति प्रकरण की जांच कर रही है। सीएमएस ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक इन नर्सों से ना तो विभागीय या चिकित्सकीय कार्य लिया जाएगा और ना ही ये उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करेंगी। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति मुर्मू का बड़ा बयान, आतंकी हमले के खिलाफ हो जवाबी कार्रवाई