• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, PBL franchise
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (21:57 IST)

सचिन तेंदुलकर बने 'पीबीएल फ्रेंचाइजी' में हिस्सेदार

सचिन तेंदुलकर बने 'पीबीएल फ्रेंचाइजी' में हिस्सेदार - Sachin Tendulkar, PBL franchise
बेंगलुरु। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को बैडमिंटन की दुनिया में कदम रखते हुए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) फ्रेंचाइजी 'बेंगलुरु ब्लास्टर्स' में हिस्सेदारी हासिल की, जिसमें टालीवुड फिल्म सितारे चिरंजीवी भी हिस्सेदार हैं।
टीम के सह मालिक और व्यवसायी निम्मागड्डा प्रसाद ने कहा, सचिन, चिंरजीवी, अकीनेनी नागार्जुन और अलु अरविंद के अलावा मैं, हम सभी ने एक समूह बनाया और बेंगलुरु ब्लास्टर्स में निवेश किया। यह समूह का दूसरा निवेश है जो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम केरला ब्लास्टर्स का भी मालिक है।
 
प्रसाद ने हालांकि निवेश की हिस्सेदारी के प्रतिशत का खुलासा करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि सही समय पर वह इसका खुलासा कर देंगे।
 
तेंदुलकर की टीम के सह मालिक के तौर पर उपस्थिति के बारे में पूछने पर राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि इस महान बल्लेबाज की उपस्थिति सिर्फ खिलाड़ियों का मनोबल नहीं बढ़ाएगी बल्कि दर्शकों को भी खींचने में सफल रहेगी।
 
इस मौके पर तेंदुलकर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत को मिली सफलता को देखते हुए यह समय खेल के विकास के लिए अहम है। उन्होंने कहा, मैं बेंगलुरु ब्लास्टर्स टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं और आगामी सत्र के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
भारत ने जूनियर विश्व कप के शुरुआती मैच में कनाडा को 4-0 से हराया