• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Georgia Meloni took the name of Prime Minister Modi at the conclusion of G7 summit
Last Modified: बारी (इटली) , शनिवार, 15 जून 2024 (22:06 IST)

G7 Summit के समापन पर Giorgia Meloni ने लिया PM मोदी का नाम, जानिए क्या कहा...

G7 Summit के समापन पर Giorgia Meloni ने लिया PM मोदी का नाम, जानिए क्या कहा... - Georgia Meloni took the name of Prime Minister Modi at the conclusion of G7 summit
Georgia Meloni took the name of Prime Minister Modi at the conclusion of G7 summit : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शनिवार को दक्षिणी इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन का आधिकारिक रूप से समापन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी वार्ता का जिक्र किया। दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की।
सात औद्योगिक देशों के समूह की अध्यक्षता करने वाले देश के रूप में इटली ने भागीदार देशों- अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, जर्मनी, फ्रांस और यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं की मेजबानी की। उन्होंने भारत सहित ‘ग्लोबल साउथ’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 11 देशों के प्रतिनिधियों की भी मेजबानी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक दिवसीय दौरे के अंत में शुक्रवार शाम को मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी तथा संवाद सत्र में भाग लिया था। उन्होंने इस मौके पर कई द्विपक्षीय बैठकें भी की थीं। मेलोनी ने कहा, श्री मोदी के साथ हमने 2022 में शुरू होने वाली अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के अवसरों को तलाशा।
जी7 बैठक के कुछ मुख्य अंश प्रस्तुत करते हुए मेलोनी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति प्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता को चीन के लिए एक स्पष्ट संकेत बताया। उन्होंने कहा, हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारी कंपनियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष बाजार में समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाया जाना चाहिए। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मणिपुर में हिंसा के बीच सचिवालय बिल्डिंग के पास लगी भीषण आग, नजदीक ही है CM बीरेन सिंह का आवास