गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. major fire breaks out near manipur cm n biren singh house
Last Modified: इंफाल , शनिवार, 15 जून 2024 (22:24 IST)

मणिपुर में हिंसा के बीच सचिवालय बिल्डिंग के पास लगी भीषण आग, नजदीक ही है CM बीरेन सिंह का आवास

Manipur violence
Manipur Fire:  मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के यहां स्थित सरकारी बंगले के नजदीक राज्य सचिवालय परिसर के पास एक खाली पड़ी इमारत में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री के बंगले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी, लेकिन इस घटना में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि निजी खाली पड़ी इमारत में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
यह इमारत गोवा के पूर्व मुख्य सचिव दिवंगत आईएएस अधिकारी टी किपगेन के परिवार की थी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से यह मकान खाली पड़ा है।
 
तीन मई, 2023 को कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से मणिपुर लगातार हिंसा की चपेट में है। हिंसा में 219 से अधिक लोग मारे गए हैं।
मणिपुर की आबादी में मेइती की हिस्सेदारी लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नगा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत हैं और मुख्य रूप से पहाड़ी जिलों में रहते हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट से रजत शर्मा को बड़ी राहत, कांग्रेस को सभी झूठे वीडियो हटाने का दिया आदेश