• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Drone strikes oil field in northern Iraq
Last Modified: बगदाद , बुधवार, 16 जुलाई 2025 (15:51 IST)

इराक के एक और तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला

drone
बगदाद। इराक के अर्द्ध-स्वायत्त उत्तरी कुर्द क्षेत्र में बुधवार को ड्रोन से तेल क्षेत्रों को निशाना बनाया, जो हाल के दिनों में हुए हमलों की श्रृंखला में नवीनतम है। इन हमलों के कारण कई तेल इकाई ठप्प हो गई हैं। किसी भी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, जिससे बगदाद की केंद्रीय सरकार और कुर्द प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है।
 
कुर्द क्षेत्र के आतंकवाद निरोधक विभाग ने कहा कि दो ड्रोन ने जाखो जिले में एक तेल क्षेत्र पर हमला किया, जिससे नुकसान हुआ है। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है।
 
इस तेल क्षेत्र का संचालन करने वाली नॉर्वे की तेल एवं गैस कंपनी ‘डीएनओ एएसए’ ने कहा कि आज सुबह तीन विस्फोटों के बाद परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।
 
कंपनी ने कहा कि एक विस्फोट टावके में एक छोटे भंडारण टैंक में हुआ जबकि दूसरा विस्फोट पेशकबीर में प्रसंस्करण उपकरण में हुआ था। इसने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
 
यह हमला इराक के दोहुक प्रांत में एक अमेरिकी कंपनी द्वारा संचालित एक अन्य तेल क्षेत्र में आग लगने के एक दिन बाद हुआ है, जिस पर भी ड्रोन से हमला किया गया था।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
उत्‍तर प्रदेश से लेकर हरिद्वार तक हिंसा की ये कौनसी छवि पेश कर रहे शिवभक्‍त कावड़िए?