शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Swara Bhaskar's statement on Kangana Ranaut
Last Updated : शनिवार, 15 जून 2024 (18:58 IST)

कंगना को लेकर स्‍वरा भास्‍कर का चौंकाने वाला बयान, बोलीं- सिर्फ थप्‍पड़ ही पड़ा है, मगर जिंदा तो हैं...

कंगना को लेकर स्‍वरा भास्‍कर का चौंकाने वाला बयान, बोलीं- सिर्फ थप्‍पड़ ही पड़ा है, मगर जिंदा तो हैं... - Swara Bhaskar's statement on Kangana Ranaut
Swara Bhaskar's statement on Kangana Ranaut : एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का थप्पड़ कांड मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले को लेकर अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। स्वरा भास्कर ने कहा कि हिंसा का सहारा लेना अक्षम्य है और ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही कहा कि चलो कंगना को थप्पड़ ही पड़ा है, मगर वो जिंदा तो हैं।
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड क्वीन और सांसद कंगना रनौत के थप्पड़ कांड मामले को लेकर अब अपने बेबाक बयानों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। स्‍वरा ने कहा कि कोई भी समझदार व्यक्ति होगा तो वो यही कहेगा कि जो कंगना के साथ हुआ, वो गलत हुआ। कंगना के साथ ये नहीं होना चाहिए था। किसी को भी मारना सही नहीं है। स्वरा ने कहा, हालांकि कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा, लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं।
 
स्वरा ने कंगना के पुराने बयान पर भी कमेंट किया : स्वरा ने कहा, कंगना के पास सुरक्षा है। इस देश में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उन्हें मारा गया है। कंगना को जिसने थप्पड़ मारा, उसे सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में इंसाफ मिल चुका है। स्वरा ने कंगना के पुराने बयान पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा लोग कंगना के पुरानी ट्वीट्स निकाल रहे हैं, जहां वह विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ वाले मामले को सपोर्ट कर रही हैं। 
कंगना के सपोर्ट में अब तक कई लोगों ने अपनी बात रखी, तो कुछ ने सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर का समर्थन किया। कंगना के मामले में शेखर सुमन, अनुपम खेर, शबाना आजमी और यहां तक कि करण जौहर ने भी अपनी-अपनी बात रखी है। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपने सफल अभिनय करियर के बाद अब राजनीति में कदम रखा है। हाल ही में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव जीता है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Porsche Car Crash: पुणे पोर्शे कार हादसे के आरोपी को रिहा करने से बंबई हाईकोर्ट का इनकार, चाची ने लगाई थी याचिका