सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Hasan ali instagram story on all eyes on vaishno devi attack reasi terror attack
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2024 (15:58 IST)

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर भारत के समर्थन में उतरे Hasan Ali

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले - Hasan ali instagram story on all eyes on vaishno devi attack reasi terror attack
All Eyes on Vaishno Devi Attack Hasan Ali Instagram Story :  जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में  9 जून को एक घातक हमला हुआ जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए, आतंकवादियों ने एक बस पर हमला किया, जो कटरा में शिव खोरी मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जा रही थी। यह हमला दिल दहला देने वाला था, इस हमले की निंदा विदेशियों ने भी की, आतंकवादी की तलाश जारी है, इसी बीच पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन अली ने अपने इंस्टाग्राम पर इस अटैक को लेकर स्टोरी पोस्ट की।

Reasi में हुए दिल दहला देने वाले आंतकी हमले की निंदा करते हुए All Eyes on Vaishni Devi Attack (वैष्णो  देवी हमले पर सबकी निगाहें) की स्टोरी शेयर की जिसके बाद वे और उनकी स्टोरी दोनों वायरल होने लगे। हसन जिनकी पत्नी भारतीय है ने यह भी बताया कि उन्होंने स्टोरी क्यों शेयर की थी जिसके बाद भारत के समर्थन में आने के लिए उनकी सराहना की गई।  
 
पाकिस्तानी पेसर ने X (Twitter) पर लिखा, "आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो इसलिए मैंने यह शेयर किया. मैं जहां और जैसे भी संभव हो, शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं. मैंने हमेशा गाज़ा में हुए हमलों की निंदा की है और जहां भी निर्दोष लोगों की जान पर हमला हो रहा है, वहां ऐसा करना जारी रखूंगा. हर इंसान की ज़िंदगी मायने रखती है. अल्लाह ग्वादर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में ऊंचा मरतबा दे. आमीन."

भारतीय है हसन अली की पत्नी 
 
हसन अली ने भारतीय मूल की लड़की से शादी की है, उनका पत्नी का नाम सामिया आरू (Samiya Arzoo) है, वे मूल रूप से हरियाणा के नूह की रहने वाली हैं और इसके आलावा वो फ्लाइट इंजीनियर भी हैं, दोनों ने कुछ साल पहले लव मैरिज की थी 2023 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में हसन पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। हसन और शामिया आरजू की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कुछ वक्त बाद उन्होंने शादी कर ली। उनकी एक बेटी भी है।  
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hassan Ali (@ha55an_ali)

 

आतंकवादी की तलाश जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच (Sketch of Terrorist) जारी किया और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रूपए का इनाम देने की घोषणा की।
 
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में हाल ही में यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकवादी के ठिकाने के बारे में किसी भी उपयोगी जानकारी के लिए 20 लाख रूपए के इनाम की घोषणा की है।"


उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर आतंकवादी का स्केच तैयार किया गया था और उन्होंने लोगों से जानकारी प्रदान करने की अपील की।
 
अधिकारियों ने कहा कि हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए मंगलवार को व्यापक प्रयास जारी थे, सुरक्षाकर्मियों की 11 टीमें काम कर रही थीं और रैनसो-पोनी-त्रेयाथ बेल्ट के चारों ओर एक बहु-दिशात्मक घेरा बनाया गया था।

हसन अली ने पाकिस्तान के ल‍िए 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं , जहां उनके नाम कुल 240 विकेट हैं। 
 
ये भी पढ़ें
न्यूयॉर्क में बल्लेबाजी करना रणजी ट्रॉफी जैसा था : Shivam Dube