• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajay Jadeja Refused To Take Money For His Services To Afghanistan During ODI World Cup, Says ACB CEO
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 18 जून 2024 (12:49 IST)

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

Ajay Jadeja के मार्गदर्शन में टीम ने पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को दी थी मात

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे - Ajay Jadeja Refused To Take Money For His Services To Afghanistan During ODI World Cup, Says ACB CEO
Afghanistan ODI World Cup Ajay Jadeja : भारत के पूर्व हरफनमौला अजय जडेजा ने ICC वनडे विश्व कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान को मेंटोर (मार्गदर्शक) के तौर पर दी गई सेवाओं के लिए कोई भी रकम लेने से इनकार कर दिया। यह जानकारी देश के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नसीब खान ने दी।
 
जडेजा भारत में खेले गए विश्व कप से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम के साथ मेंटोर के तौर पर जुड़े थे। अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश को भी शिकस्त दी थी।
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell vs Afghanistan) ने हालांकि दोहरी शतकीय पारी खेलकर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया था।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इसके लिए ‘कई बार जोर दिया’ लेकिन हर बार जडेजा ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया।
 
खान ने ‘एरियान न्यूज’ से कहा, ‘‘हमने कई बार आग्रह किया लेकिन जडेजा ने  एकदिवसीय विश्व कप के दौरान अपनी सेवाओं के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई पैसा लेने से इनकार कर दिया।’’
 
खान के मुताबिक जडेजा ने कहा, ‘अगर आप अच्छा खेलते हैं, तो मेरे लिए वह पैसा और इनाम है’।
जडेजा ने भारत के लिए 196 एकदिवसीय मैचों में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाये हैं। इस 53 साल के पूर्व खिलाड़ी के नाम छह शतक और 30 अर्धशतक है।
 
उन्होंने देश के लिए 15 टेस्ट में 26.18 की औसत से 576 रन बनाये है। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन है।
 
विश्व कप के दौरान टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का भी मानना था कि जडेजा की नियुक्ति से टीम ने  टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के अलावा ‘कमजोर टीम’ के तमगे को भी पीछे छोड़ दिया था।  (भाषा)