गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sharp start in stock market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (10:39 IST)

शेयर बाजार में रही तेज शुरुआत, सेंसेक्स 175 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही बढ़त

शेयर बाजार में रही तेज शुरुआत, सेंसेक्स 175 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही बढ़त - Sharp start in stock market
नई दिल्ली। आज गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स करीब 175.41 अंक की तेजी के साथ 58825.09 अंक के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी 48.00 अंक की तेजी के साथ 17517.80 अंक के स्तर पर खुला।
 
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,471 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,111 शेयर तेजी के साथ और 285 गिरावट के साथ खुलीं, वहीं 75 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 106 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 1 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 159 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 46 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
 
निफ्टी में हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपए की गिरावट के साथ 453.35 रुपए के स्तर पर खुला। मारुति सुजुकी, टेक महिन्द्रा, देवी लैब व एनटीपीसी का शेयरों में गिरावट रही।
ये भी पढ़ें
वायरल हुआ CDS जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रेश से पहले का वीडियो