मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (18:08 IST)

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़ रुपए

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़ रुपए - Bombay stock exchange
मुंबई। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने और कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था के तीव्रता से पटरी पर लौटने के अनुमान जताए जाने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार में करीब पौने 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इससे निवेशकों ने एक दिन में करीब चार लाख करोड़ रुपए कमाए हैं।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.03 अंक बढ़कर 58649.68 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 293.05 अंक की बढ़त के साथ 17469.75 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत बढ़कर 25510.86 अंक पर और स्मॉलकैप 1.50 प्रतिशत चढ़कर 28784.77 अंक पर रहा।

बीएसई के सभी समूह बढ़त में रहे, जिसमें ऑटो में सबसे अधिक 2.24 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3411 कंपनियों में 2329 बढ़त में और 948 गिरावट में रही जबकि 134 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई की तेजी से उसका बाजार पूंजीकरण कल के 26018494.21 करोड़ रुपए की तुलना में 396923.9 करोड़ बढ़कर 26415418.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

विदेशी बाजारों में मिश्रित रुख देखा गया। जापान का निक्केई 1.42 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.06 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.18 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.73 प्रतिशत की गिरावट में रहा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत, MI-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 12 अन्य लोगों की भी मौत