• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex up 663 points
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (11:37 IST)

सेंसेक्स में रही तेजी, 663 अंक बढ़कर खुला, एनएसई में भी रही बढ़त

सेंसेक्स में रही तेजी, 663 अंक बढ़कर खुला, एनएसई में भी रही बढ़त - Sensex up 663 points
मुंबई। आज बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स करीब 662.69 अंक की तेजी के साथ 58296.34 अंक के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी 191.70 अंक की तेजी के साथ 17368.40 अंक के स्तर पर खुला।
 
शुरुआत में आज बीएसई में कुल 1,453 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई और करीब 1,142 शेयर तेजी के साथ और 246 गिरावट के साथ खुले। 65 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 123 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 3 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं, वहीं 180 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 68 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपए की तेजी के साथ 149.70 रुपए के स्तर पर खुला। विप्रो का शेयर करीब 12 रुपए की तेजी के साथ 644.20 रुपए के स्तर पर खुला। इंफोसिस का शेयर करीब 32 रुपए की तेजी के साथ 1,744.10 रुपए के स्तर पर खुला। रिलायंस का शेयर करीब 43 रुपए की तेजी के साथ 2,424.80 रुपए के स्तर पर खुला। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 12 रुपए की तेजी के साथ 746.90 रुपए के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें
नवी मुंबई में गोदाम में लगी आग, 40 BMW कारें जलकर खाक