नवी मुंबई में गोदाम में लगी आग, 40 BMW कारें जलकर खाक
ठाणे। महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी इलाके में एक शोरूम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में BMW की कम से कम 40 कारें जलकर खाक हो गई।
एमआईडीसी दमकल सेवा के प्रमुख दमकल अधिकारी आरबी पाटिल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बीएमडब्ल्यू के शोरूम में आग लग गई, जिससे वहां खड़ी कई कार खाक हो गईं।
उन्होंने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और आग पर काबू पाया गया।