तेजस्वी यादव करेंगे शादी, गुरुवार को दिल्ली में होगी सगाई
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। उनकी सगाई की रस्म गुरुवार को दिल्ली में होगी।
मीडिया खबरों के अनुसार, तेजस्वी यादव की सगाई को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सगाई में लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत परिवार के सभी सदस्य शामिल होंगे। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि तेजस्वी की सगाई किससे हो रही है?
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव के दो बेटों में से तेजस्वी दूसरे नंबर पर हैं। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी को ही लालू का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है।