मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Surjewala, Selja and Vivek Bansal in custody
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (20:59 IST)

विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरजेवाला, सैलजा और विवेक बंसल हिरासत में

विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरजेवाला, सैलजा और विवेक बंसल हिरासत में - Surjewala, Selja and Vivek Bansal in custody
चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला में मंगलवार को पुलिस ने 'डेंटल सर्जन' की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और विवेक बंसल समेत अन्य पार्टी नेताओं को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया।

 
कांग्रेस नेताओं ने भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय के घेराव का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए नेताओं को पंचकूला पुलिस लाइन ले गई, जहां से कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। कांग्रेस की हरियाणा इकाई की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पंचकूला में कहा कि पुलिस ने नेताओं को हिरासत में लेने के कुछ देर बाद छोड़ दिया।

 
कथित घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए सैलजा ने कहा कि हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि शीर्ष पर बैठे लोगों के संरक्षण के बिना ऐसा घोटाला संभव नहीं है इसलिए हम उच्च न्यायालय की निगरानी में स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे हैं ताकि सच सामने आ सके। हरियाणा मामलों के पार्टी प्रभारी बंसल ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा-जजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
ये भी पढ़ें
50% घटेगा Covishield का उत्पादन, अदार पूनावाला बोले- सरकार की ओर से नहीं मिला वैक्सीन का ऑर्डर