शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic inducted in Serbia team for ATP despite ambiguity about vaccination
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (19:21 IST)

दूसरा वैक्सीन नहीं लगाने के बाद भी ATP के लिए सर्बिया टीम में शामिल हुए जोकोविच

दूसरा वैक्सीन नहीं लगाने के बाद भी ATP के लिए सर्बिया टीम में शामिल हुए जोकोविच - Novak Djokovic inducted in Serbia team for ATP despite ambiguity about vaccination
सिडनी: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सिडनी में अगले साल जनवरी में होने वाले सीजन-ओपनिंग मेन्स एटीपी कप के लिए सर्बिया की टीम में शामिल किया गया है।

जोकोविच को इसके बाद जनवरी में ही मेलबोर्न में होने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 टूर्नामेंट में भाग लेना है, हालांकि उन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवाए हैं, जबकि टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ के लिए यह अनिवार्य रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सहित मेलबोर्न पार्क में रिकॉर्ड नौ खिताब जीतने वाले जोकोविच ने बार-बार यह खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन लगी है या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट के आयोजक टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि सभी खिलाड़ियों को मेलबोर्न में प्रतिस्पर्धा में भाग लेनेे के लिए वैक्सीन लगवानी होगी।

समझा जाता है कि न्यू साउथ वेल्स राज्य की राजधानी सिडनी में बिना टीकाकरण के खेलने के लिए राज्य सरकार को जोकोविच को छूट देने के लिए आवेदन करना होगा, जबकि जोकोविच को यहां पहुंचने पर 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा। यही विकल्प ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों के लिए भी खुला है, लेकिन विक्टोरिया की सरकार, जिसकी राजधानी मेलबर्न है, ने कहा है कि वह जोकोविच को छूट देने के लिए आवेदन नहीं करेगी।

एटीपी कप टीम इवेंट के तीसरे संस्करण के लिए ड्रॉ मंगलवार को सिडनी में आयोजित किया गया था। इसके बाद आयोजकों ने पुष्टि की कि शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया, जोकोविच की अगुवाई में ग्रुप ए में नॉर्वे, चिली और स्पेन के साथ होगा।

जोकोविच की भागीदारी सर्बिया और टूर्नामेंट के लिए बड़ा प्रोत्साहन होगी, क्योंकि टेनिस के एक अन्य बड़े खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल इस बार टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। 20 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल को पैर में चोट के कारण विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने से पहले 2021 की शुरुआत में पीठ की समस्या से जूझना पड़ा था। समझा जाता है कि 35 वर्षीय नडाल, जो आखिरी बार सिटी ओपन में अगस्त में खेले थे, का लक्ष्य इस महीने अबू धाबी में एक प्रदर्शनी कार्यक्रम में वापसी करना है, जो उनकी ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी का हिस्सा होगा।

उल्लेखनीय है कि 2022 एटीपी कप में 16 टीमें शामिल होंगी। एक से नौ जनवरी तक सिडनी ओलंपिक पार्क में दो स्थानों पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें खिलाड़ियों को 10 मिलियन डॉलर यानी एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी एवं यूएस ओपन चैंपियन डेनियल मेदवेदेव के नेतृत्व में गत चैंपियन रूस को इस साल के फाइनलिस्ट इटली, ऑस्ट्रिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। चार समूहों में शीर्ष पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।(वार्ता)

टूर्नामेंट की टीमें इस प्रकार हैं :

ग्रुप ए - सर्बिया, नोर्वे, चिली, स्पेन
ग्रुप बी - रूस, इटली, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप बी - जर्मनी, कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका
ग्रुप बी - ग्रीस, पोलैंड, अर्जेंटीना, जॉर्जिया
ये भी पढ़ें
गेंदबाजी ना कर पाना करियर को डाल रहा संकट में, हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी से हुए बाहर