आश्चर्यजनक धन लाभ चाहिए तो हनुमानजी का यह उपाय अवश्य आजमाएं
मंगलवार, शनिवार अथवा हनुमान जयंती के दिन 11 पीपल के पत्ते लें। उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चंदन से हर पत्ते पर 7 बार राम लिखें। इसके बाद हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं तथा वहां प्रसाद बाटें और इस मंत्र का जाप जितना कर सकते हो करें।
'जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरु देव की नांई'
7 मंगलवार या 7 शनिवार इस मंत्र का लगातार जप करें। प्रयोग गोपनीय रखें। आश्चर्यजनक धन लाभ होगा।