गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Thief returns stolen goods with apology in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (14:50 IST)

MP में चोर ने मंदिर से चुराया कीमती सामान, माफीनामे के साथ वापस लौटाया

MP में चोर ने मंदिर से चुराया कीमती सामान, माफीनामे के साथ वापस लौटाया - Thief returns stolen goods with apology in Madhya Pradesh
बालाघाट (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चुराए गए चांदी और पीतल के सामान को माफीनामे के साथ लौटा दिया है। इस पत्र में चोर ने लिखा है, इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है।

बालाघाट जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने रविवार को बताया कि थाना लामटा के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से 24 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर ने चांदी के 9 छत्र समेत इस महंगी धातु के 10 सामान एवं पीतल की 3 चीजें चुरा ली थीं।

उन्होंने कहा कि चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ की, जिसमें क्षेत्र में गश्त एवं बारीकी से साक्ष्य जुटाकर पूर्व के चोरी के आरोपियों एवं संदिग्धों पर लगातार दबाव बनाया।

डाबर ने बताया कि इससे घबराकर आरोपी इस मंदिर से चुराए गए सभी छत्र आदि सामान माफीनामा के साथ ग्राम पंचायत के नल पर एक थैले में रख गया था, जिसे पानी भरने के लिए गए एक जैन परिवार के व्यक्ति ने शुक्रवार को देखा और इसकी सूचना जैन समाज के पदाधिकारियों व पुलिस विभाग को दी।

उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने चुराए गए सारे सामान को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मोटरसाइकिलों की बिक्री घटी, आंध्र प्रदेश सरकार क्यों है परेशान