चोरी हुआ मोबाइल फोन, 8 साल के मासूम को कुएं में लटकाया, वीडियो वायरल
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में मोबाइल फोन चोरी करने के शक में 8 साल के बच्चे को कुंए में लटकाने और गिराने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें आरोपी लड़के को हाथ से पकड़कर कुंए में लटकाए हुए दिख रहा है और उसे पानी में गिराने की धमकी दे रहा है।
घटना जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर अटकोहा गांव में रविवार को हुई। घटना के वक्त वहां मौजूद 14 वर्षीय लड़के ने वीडियो शूट किया और पीड़ित लड़के के माता-पिता को घटना के बारे में सूचित किया। वीडियो शूट करने वाले लड़के का आरोप है कि उस पर मामले को उलझाने का आरोप लगाते हुए एक पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट भी की। लड़के ने दावा किया कि पुलिस वाले ने उससे कहा कि अगर वीडियो शूट नहीं किया गया होता तो मामला सुलझ सकता था।
हालांकि, लवकुश नगर थाना प्रभारी हेमंत नायक ने लड़के के दावे का खंडन किया। उन्होंने कहा कि राजपूत ने मोबाइल फोन चोरी के शक में आठ साल के बच्चे को कुएं में लटका दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आरोपी अजीत राजपूत के खिलाफ IPC की धारा 308 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार, रविवार को जब पीड़िता की मां घर लौटी तो उसने अपने बेटे को लापता पाया और बाद में वीडियो बनाने वाले लड़के ने उसे घटना की जानकारी दी।
Edited by : Nrapendra Gupta