रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. After Narendra Modi, Amit Shah praised Shivraj Singh Chouhan,नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने की शिवराज की तारीफ, शिवराज सिंह चौहान, हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (13:19 IST)

नरेंद्र मोदी के सपने को सबसे पहले शिवराज ने किया पूरा, मोदी के बाद अमित शाह ने की शिवराज की तारीफ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में साकार किया गया।

नरेंद्र मोदी के सपने को सबसे पहले शिवराज ने किया पूरा, मोदी के बाद अमित शाह ने की शिवराज की तारीफ - After Narendra Modi, Amit Shah praised Shivraj Singh Chouhan,नरेंद्र  मोदी, अमित शाह ने की शिवराज  की तारीफ, शिवराज सिंह चौहान, हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई
भोपाल। मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ और हिंदी में मेडिकल की पुस्तकों का लोकार्पण आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किया। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी और मंच पर खुलकर शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। 

अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देश में सबसे पहले साकार करने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने किया है। गृहमंत्री ने कहा चुनाव के समय भाजपा के घोषणा पत्र इसका जिक्र था और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने इसको सबसे पहले पूरा किया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने आज का दिन भारत की शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन देश में शिक्षा के क्षेत्र में पुर्नजागरण का दिन है। शिक्षा के क्षेत्र में जब नया इतिहास लिखा जाएगा जो आज का दिन स्वार्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा को बढ़ावा देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। गृहमंत्री ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का उद्देश्य पूरा हो रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत की आत्मा और भारतीयता की उद्घोषणा है। यह नीति शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विचारों को जमीन पर लाने का कार्य कर रही है।

गृहमंत्री अमित शाह ने नई राष्ट्रीय़ शिक्षा नीति को सबसे पहले मध्यप्रदेश में साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर अनुसंधान मातृभाषा में हो तो भारत एक बार विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर हिंदी में भाषण देकर हिंदी को नया सम्मान दिया है। इस दौरान गृहमंत्री ने मोदी सरकार में मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकार के कामकाज को गिनाया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई करने वालों की मेरिट अलग बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस साल 6 इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई शुरु की जाएगी।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने भी सोंबोधित किया। विश्वास सांरग ने हिंदी में मेडिकल की पुस्तकों को तैयार करने के पूरी योजना को विस्तार से बताया।
 
ये भी पढ़ें
महंगी गैस पर निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, फिर होगी कोयले की वापसी