मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. up pet exam rahul gandhi hits modi govt says youth forced to stumble
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (21:06 IST)

UP PET exam : राहुल गांधी ने कहा- PM मोदी आंखें मूंदकर बैठे हैं, नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर, प्रियंका ने कहा- परेशानी देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

UP PET exam : राहुल गांधी ने कहा- PM मोदी आंखें मूंदकर बैठे हैं, नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर, प्रियंका ने कहा- परेशानी देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे - up pet exam rahul gandhi hits modi govt says youth forced to stumble
नई दिल्ली। UP PET exam News : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (PET) में 37 लाख से अधिक युवाओं के आवेदन करने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंखें मूंदकर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि परेशानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
उन्होंने ट्रेन की एक बोगी के अभ्यर्थियों से खचाखच भरे होने से जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि उप्र पीईटी फॉर्म - 37 लाख, खाली पद - गिनती के!
इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोज़गार का झांसा दिया गया था, लेकिन इस तस्वीर में देश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेबसी दिख रही है।
 
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं।
 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
 
उन्होंने कहा कि उप्र पीईटी परीक्षा में भारी अव्यवस्था के चलते छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा। युवा विरोधी सरकार युवाओं से परीक्षा के लिए मोटी फीस तो वसूलती है, लेकिन न नौकरी दे पाती है, न अव्यवस्था से मुक्ति।
 
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पीईटी का आयोजन किया गया। 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
ये भी पढ़ें
SBI ग्राहकों को मिला दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, FD पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न