गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Why andhra government is worried about motorcycle sale
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (14:55 IST)

मोटरसाइकिलों की बिक्री घटी, आंध्र प्रदेश सरकार क्यों है परेशान

मोटरसाइकिलों की बिक्री घटी, आंध्र प्रदेश सरकार क्यों है परेशान - Why andhra government is worried about motorcycle sale
अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में राज्य में मोटरसाइकिलों की बिक्री में 6.52 प्रतिशत की गिरावट आने को लेकर थोड़ी उलझन में आ गई है क्योंकि इस दौरान देश के अन्य राज्यों में बाइक बिक्री बढ़ी है। इस नकारात्मक वृद्धि को लेकर राज्य सरकार और वाहन उद्योग से जुड़े लोग हैरान हैं।
 
आंध्र प्रदेश देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां पर मोटरसाइकिलों की बिक्री घटी है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में राष्ट्रीय स्तर पर दोपहिया वाहनों की बिक्री 26.05 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। इसके साथ ही पहली छमाही में आंध्र प्रदेश में कुल वाहनों की बिक्री भी 1.76 प्रतिशत घट गई।
 
मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने इस प्रतिकूल रुझान को गंभीरता से लिया है और परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल बनाने की कोशिश करे।
 
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए वाहन विनिर्माताओं से संपर्क साधकर बिक्री में आई गिरावट की वजह पता लगाने की पहल शुरू कर दी है। इसके जरिये जरूरी समाधान तलाशने और उसे लागू करने की कोशिश भी की जाएगी।
 
राज्य सरकार इस मुद्दे पर सभी वाहन विनिर्माताओं के साथ एक परिचर्चा सत्र भी आयोजित करने वाली है। इस तरह की एक बैठक 26 अक्टूबर को ही प्रस्तावित थी लेकिन परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को बदले जाने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में पुरानी पेंशन योजना वापस लाएगी कांग्रेस : राहुल गांधी