मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Red Light On, gadi Off campaign suspended for not getting Lt Governor's approval
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (16:04 IST)

दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान निलंबित, LG की नहीं मिली मंजूरी

दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान निलंबित, LG की नहीं मिली मंजूरी - Red Light On, gadi Off campaign suspended for not getting Lt Governor's approval
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से शुरू होने वाले 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को निलंबित किया जा रहा है, क्योंकि उपराज्यपाल से अभी तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है।

राय ने गुरुवार को कहा, ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान पिछले कुछ वर्षों में सफल रहा है। महीने भर चलने वाला यह अभियान इस साल के लिए कल से शुरू होना था लेकिन अभी तक कोई मंजूरी नहीं मिली है। उपराज्यपाल के पास 21 अक्टूबर को फाइल भेजी गई थी।

सबसे पहले 16 अक्टूबर 2020 को शुरू किए गए इस अभियान का मकसद शहर में वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण कम करना है। इसमें चालकों को यातायात सिग्नल पर हरी बत्ती होने का इंतजार करते हुए अपनी गाड़ी बंद रखने के लिए प्रेरित किया जाता है।

राय ने पहले ऐलान किया था कि 100 अहम यातायात चौराहों पर अभियान के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए 2500 स्वयंसेवियों की तैनाती की जाएगी और प्रत्‍येक यातायात सिग्नल पर दो पालियों में 10 स्वयंसेवियों को तैनात किया जाएगा।

उन्होंने कहा था कि इस अभियान में मुख्य ध्यान शहर में 10 बड़े यातायात चौराहों पर होगा, जहां प्रत्‍येक चौराहे पर 20 स्वयंसेवी तैनात किए जाएंगे।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Infantry Day: श्रीनगर एयरफील्ड में भारतीय सेना के पहुंचने की ऐतिहासिक घटना को हुए 75 साल