गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 757 crore new army building to be built in 27 months
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (12:19 IST)

27 महीने में बनेगा 757 करोड़ का नया थल सेना भवन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं...

27 महीने में बनेगा 757 करोड़ का नया थल सेना भवन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं... - 757 crore new army building to be built in 27 months
भारतीय सेना के दिल्ली में मौजूद सभी ऑफिस अब एक ही छत के नीचे होंगे।इसी बीच दिल्ली छावनी में अब जल्द ही नए थल सेना भवन का निर्माण किया जाएगा। 39 एकड़ के नए थल सेना भवन में कुल 8 मंजिलें होंगी, जिसमें 6000 से ज्यादा ऑफिसों के लिए जगह होगी। 27 महीने में 757 करोड़ रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण किया जाएगा। जा‍निए कैसा होगा, नया थल सेना भवन और क्या-क्या होंगी सुविधाएं...
  • दिल्ली छावनी में बनने वाले इस नए थल सेना भवन का शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भूमि पूजन किया।
  • 757 करोड़ रुपए की लागत से नए थल सेना भवन के निर्माण के लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज ने निविदाएं आमंत्रित कीं। कंपनी को 27 महीने में इस परियोजना का निर्माण करना होगा।
  • जो कंपनी इसका निर्माण करेगी, वही इसका रखरखाव करेगी और इसे अगले 5 वर्षों के लिए संचालित करेगी।
  • यह थल सेना भवन 6 मंजिला होगा और इसके शीर्ष पर 'धर्म चक्र' होगा। नया थल सेना भवन 39 एकड़ में फैला होगा।।
  • इस नए थल सेना भवन में सेना अधिकारियों के आधुनिक दफ्तर होंगे। इस भवन में 2900 सैन्य कर्मी और 3100 आम नागरिक काम करेंगे।
  • यहां 4000 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी और 250 सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
  • इस नए थल सेना भवन में विशाल जिम होगा, मनोरंजन और किसी समारोह के लिए थल सेना सनकेन गार्डन होगा और सैन्य आयोजनों के लिए स्पेशल सेरोमोनियल मार्ग होगा।
  • इस नए थल सेना भवन को उगते हुए सूर्य के पैटर्न पर बनाया जाएगा। इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर बनाया जाएगा।
Edited by : Chetan Gour