गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Newborn Baby Monkey Newborn
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (14:36 IST)

दर्दनाक, आगरा में नवजात को दूध पिला रही थी मां, बंदर ने छीनकर मार डाला...

दर्दनाक, आगरा में नवजात को दूध पिला रही थी मां, बंदर ने छीनकर मार डाला... - Newborn Baby Monkey Newborn
आगरा। एक दिल दहलाने वाली घटना के तहत एक बंदर ने दूध पिला रही मां से उसका नवजात शिशु छीनकर उसे मार डाला। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका कलेजा कांप गया। 
 
गौरतलब है कि आगरा में लोग बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं। रुनकता निवासी योगेश की पत्नी नेहा सोमवार रात 8 बजे के लगभग अपने 12 दिन के बेटे आरुष को कमरे में दूध पिला रही थी। घर का दरवाजा खुला हुआ था। इसी बीच एक बंदर कमरे में घुस आया। इससे पहले कि नेहा कुछ समझ पाती, बंदर ने एक झटके से बच्चे को उससे छीन लिया और वहां से बच्चे को लेकर भाग गया। 
 
नेहा की चीख सुनकर जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो बंदर बच्चे को लेकर वहां से भागकर पड़ोस की छत पर चढ़ गया। बंदर ने बच्चे के चेहरे को अपने दांतों से बुरी तरह काट दिया और जब लोगों ने उसका पीछा किया तो उसने बच्चे को गली में फेंक दिया। 
 
परिजन उसे सिकंदरा हाईवे स्थित एक अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के सिर और गर्दन में काफी चोटें आईं। बताया जा रहा है कि बंदर इस इलाके में पहले भी बच्चों पर हमला कर चुके हैं। (प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
क्या न्यूयॉर्क की एंपायर स्टेट बिल्डिंग ने बाघिन अवनि को दी श्रद्धांजलि.. जानिए वायरल तस्वीर का सच..