रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Modi Talaq
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (17:41 IST)

200 करोड़ का तलाक, 26 साल बाद पत्नी से अलग हुए मोदी...

200 करोड़ का तलाक, 26 साल बाद पत्नी से अलग हुए मोदी... - Modi Talaq
अहमदाबाद। इस दंपति का 17 साल का एक बेटा है। ...और 26 साल तक उनका वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण तरीक से चल रहा था, लेकिन अचानक रिश्तों में खटास आई और देखते ही देखते दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया और फिर चर्चा में आया यह महंगा तलाक। 
 
हम बात कर रहे हैं देश की अग्रणी दवा निर्माता कंपनी कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक राजीव मोदी और मुंबई के गरवारे पोलिएस्टर लिमिटेड के मालिक की बेटी मोनिका गरवारे की। दोनों के बीच तलाक की अर्जी को अहमदाबाद की फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी। दंपति ने करीब 26 साल के वैवाहिक जीवन के बाद आपसी रजामंदी से तलाक की अर्जी इसी माह दी थी।
 
राजीव और मोनिका की शादी 1992 में हुई थी। उनका 17 साल का एक बेटा भी है। बताया जाता है कि दोनों के बीच रिश्तों में तनातनी तो थी, लेकिन दूरियां उस समय और बढ़ गईं जब इसी साल 30 अगस्त को मोनिका ने अपने पति पर प्रताडऩा और मारपीट का आरोप लगाया और इसकी शिकायत पुलिस में की। 
 
इस बीच, थाने में कई घंटे तक दोनों के बीच सुलह-सफाई की कोशिशें हुईं। उस समय मामला तो ठंडा हो गया, लेकिन दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया। बताया जाता है कि आपसी समझौते के तहत अब राजीव को तलाक का बदले मोनिका को 200 करोड़ रुपए देने होंगे, जबकि बेटा पिता के पास रहेगा। 
ये भी पढ़ें
क्या शाहरुख खान ने कहा था.. मोदी PM बने तो मैं देश छोड़ दूंगा.. जानिए सच..