शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Doordarshan cameraman, 2 policemen killed in Naxal attack in Chhattisgarh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (13:45 IST)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 2 जवान शहीद, मीडियाकर्मी की मौत

Naxal attack
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को नक्सली हमले में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, जबकि एक मीडियाकर्मी की मौत हो गई। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के निलावाया इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, वहीं डीडी न्यूज के एक कैमरापर्सन अच्युनंद साहू की भी इस हमले में मौत हो गई है। इस हमले में दो जवानों के घायल होने की भी खबर है, जबकि एक मीडियाकर्मी घायल भी हुआ है। 
इस बीच, अतिरिक्त बल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल की रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक अरनपुर इलाके में जिला पुलिस बल के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दल के साथ डीडी न्यूज की तीन सदस्यीय टीम भी थी। इसी दौरान निलावाया इलाके में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।