बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. how sextortion gang blackmails in Bihar
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (16:51 IST)

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

crime
Bihar Crime News : बिहार के किशजनगंज जिले में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। इस गैंग में सक्रिय महिलाएं पहले युवाओं को प्रेम जाल में फंसाती थी, उसके बाद लाखों रुपए की उगाही करती थीं। आरोप है कि गैंग ने कई नामी गिरामी लोगों को अपना शिकार बनाया है। वीडियो वायरल होने के बाद गैंग की पूरी असलियत सामने आई। पुलिस को जांच में कई चौंकाने वाली बातें मिलीं। इस गैंग के द्वारा अभी तक सैकड़ों लोगों को निशाना बनाया जा चुका है।
 
 3 से 4 लाख रुपए वसूलते
गिरोह में दो लड़कियां जेबा और नाजमीन के अलावा असगर, अनवर शामिल हैं। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 21 सितंबर को किशनगंज सदर थाने में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। इसमें पीड़ित ने कुछ लोगों पर जबरन रुपए लेने का भी आरोप लगाया था। ये गैंग हर शिकार से 3 से 4 लाख रुपए की वसूली करता।
हमबिस्तर करने के बहाने फंसाते 
गैंग काम ऐसे करता था कि महिला सदस्य नाजनीन और यास्मीन भोले भाले लोगों को पहले प्रेम जाल में फंसाती थीं। इसके बाद हम बिस्तर होने के बहाने कमरे में ले जातीं, जहां उनका वीडियो बना लिया जाता। कमरे में रहने के दौरान गैंग के पुरुष सदस्य मौके पर पहुंचते और शिकार के तौर पर फंसे व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगते। इसके साथ ही आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाती।
 
क्या बताया पीड़ित युवक ने  
एक पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी लड़की ने पहले फोन पर प्यार का झांसा दिया। इसके बाद युवक को किशनगंज बुलाकर शहर के कजला स्थित एक घर में ले जाया जाता। इस कमरे में एक लड़की पहले से नग्न अवस्था में थी, इस दौरान युवक का वीडियो बनाया गया। फिर मारपीट करके वीडियो वायरल करने के नाम पर वसूली की गई। इनपुट एजेंसियां