• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hardik Patel's Relative, Disputed Video CD
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (20:40 IST)

अब हार्दिक के रिश्तेदार की सीडी वायरल

Hardik Patel's Relative
अहमदाबाद। गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल के करीब एक दर्जन कथित सेक्स वीडियो के बाद अब गुरुवार को उनके चचेरे भाई रवि पटेल और दो संयोजकों के भी 9 ऐसे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं।
 
यूट्यूब पर अपलोड किए गए इन वीडियो में अलग-अलग लड़कियों के साथ हार्दिक के चाचा विपुल पटेल के बेटे रवि पटेल जैसा दिखने वाले युवक के अलावा भावनगर में पास के संयोजक नितिन घेलाणी और टंकार के संयोजक प्रकाश टंकारा को दिखाया गया है।
 
  
इन वीडियो को भी हार्दिक पटेल एंड गैंग नाम के उसी यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है जिसने पहले पास नेता के करीब दर्जनभर ऐसे वीडियो अलग-अलग समय में अपलोड किए थे। इनमें से पांच बुधवार को किए गए थे। ज्ञातव्य है कि बार-बार इसे भाजपा की साजिश बताने वाले हार्दिक ने अब तक इस संबंध में अपनी तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। (वार्ता)