बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Railway accident, Eastern coastal railway
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (19:25 IST)

ओडिशा में मालगाड़ी के छह डिब्बे बेपटरी

ओडिशा में मालगाड़ी के छह डिब्बे बेपटरी - Railway accident, Eastern coastal railway
भुवनेश्वर। पूर्व तटीय रेलवे (ईकोआर) के वाल्टेयर रेल मंडल अंतर्गत दुमुरीपुट और दमानजोड़ी स्टेशन के बीच बुधवार देर रात एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात पर असर पड़ा।
 
ईकोआर के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। संरक्षा, इंजीनियरिंग और मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों सहित रेलवे के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। विशाखापत्तनम और किरंदुल से क्रेन और राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
 
दुर्घटना के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों को उठाने और अन्य सुधार कार्य युद्धस्तर पर जारी है तथा शाम तक काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चौबीसों घंटे बिजली देना कानूनन बाध्यकारी होगा : आरके सिंह