मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BS Yeddyurappa Chief Minister Karnataka
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शनिवार, 5 मई 2018 (17:46 IST)

येद्दी का फरमान, कोई वोट देने ना आए तो हाथ-पांव बांधकर ले आना...

येद्दी का फरमान, कोई वोट देने ना आए तो हाथ-पांव बांधकर ले आना... - BS Yeddyurappa Chief Minister Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक की सत्ता में आने को बेताब भाजपा हर तरह से जोड़तोड़ कर रही है। अब पार्टी के मुख्‍यमंत्री पद के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा ने कहा है कि जो कोई भी वोट डालने न आए, उसके हाथ-पांव बाधकर ले आओ, लेकिन वोट जरूर डलवाना। 
 
कर्नाटक की किट्टूर सीट से भाजपा प्रत्याशी महंतेश डोड्डागौडर के लिए प्रचार करने पहुंचे येदियुरप्पा ने कहा कि अब आराम मत करिए। यदि अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति ऐसा है जो वोट नहीं करने वाला है तो उसके घर जाइए, उसे हाथ-पैर बांधकर उसे ले आइए और महंतेश के लिए वोट डलवाइए।
कर्नाटक में कांग्रेस, भाजपा और जदएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में किसी भी दल को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए 12 मई को मतदान होगा, जबकि परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
एलियन कराएंगे पाकिस्तान का चुनाव