मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka election : Rahul Gandhi attacks PM Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 5 मई 2018 (11:06 IST)

कर्नाटक में अपने 'मोस्ट वांटेड' उम्मीदवारों पर कब बोलेंगे प्रधानमंत्री: राहुल

कर्नाटक में अपने 'मोस्ट वांटेड' उम्मीदवारों पर कब बोलेंगे प्रधानमंत्री: राहुल - Karnataka election : Rahul Gandhi attacks PM Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में 'भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों का सामना कर रहे' भाजपा उम्मीदवारों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि ‘कर्नाटक के इन मोस्ट वांटेड लोगों के एपिसोड' के बारे वह कब बोलेंगे।
 
राहुल ने आज ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'प्रिय मोदीजी, आप बहुत बातें करते हैं। समस्या यह है कि आपकी कथनी और करनी में मेल नहीं है।'
 
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में उम्मीदवारों के आपके चयन की एक बानगी प्रस्तुत है। यह 'कर्नाटक के मोस्ट वांटेड' लोगों के एपिसोड जैसा लगता है।'
 
राहुल की ओर से पोस्ट वीडियो में रेड्डी बन्धुओं, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा सहित कुल 11 नेताओं का जिक्र किया गया है 'जिन पर भ्रष्टाचार और अपराध के मामले दर्ज हैं।' इसमें सवाल किया गया है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इन लोगों को उम्मीदवार बनाये जाने पर बोलेंगे? (भाषा) 
ये भी पढ़ें
तूफान पीड़ितों से मिलने गए थे योगी, चादर गंदी देख भड़के