गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bageshwar dham dhirendra shastri getting married soon
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (17:59 IST)

बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शादी की शादी की चर्चाएं, बोले- शेरवानी तैयार रखो

बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शादी की शादी की चर्चाएं, बोले- शेरवानी तैयार रखो - bageshwar dham dhirendra shastri getting married soon
Bageshwar dham : बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri) बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं।  धीरेन्द्र शास्त्री की शादी को लेकर भी सवाल पूछे जाते हैं। उन्होंने शादी एक सवाल पर कहा कि शेरवानी तैयार रखो।

धीरेन्द्र शास्त्री अलवर में हनुमंत कथा कर रहे हैं।वे शुक्रवार को कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह के निवास स्थान फूलबाग पैलेस पहुंचे। यहां उन्होंने मजाक में कहा कि आज से फूलबाग मेरे तो जितेंद्र सिंह ने सिर को हिलाकर हां किया।

उनसे जब शादी को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 'शेरवानी तैयार रखो, जल्द शादी करूंगा'। यहां आयोजित कार्यक्रम को धर्म सभा नाम दिया गया। इस दौरान उन्हें चांदी के सिंहासन पर बैठाया गया। 
 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 300 से ज्‍यादा लोगों की मौत, कई इमारतें ढहीं