लंदन जाकर बाबा बागेश्वर बन गए जेंटलमैन, वायरल हो रहा है नया लुक
Baba Bageshwar News update : पर्चे पर लोगों की भविष्यवाणी करने वाले बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के देश ही नहीं विदेशों में भी लाखों की संख्या में अनुयायी है। इन दिनों पंडित धीरेन्द्र शास्त्री लंदन में हैं जहां लेस्टर में उनकी कथा चल रही है।
लेस्टर में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा 22 जुलाई से शुरू हुई है जो 28 जुलाई तक चलेगी। लंदन पहुंचने के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का नया लुक नजर आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अक्सर बयानों लेकर चर्चाओं में रहने वाले बाबा अब नए लुक से सभी को लुभा रहे हैं।
बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पगड़ी की जगह स्टाइलिश टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। फिरंगी टोपी पहने बाबा बागेश्वर धाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।