गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. return my money baba bageshwar dham
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 जून 2023 (00:04 IST)

शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, कहा- मेरे पैसे वापस करो बाबा बागेश्वर धाम

शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, कहा- मेरे पैसे वापस करो बाबा बागेश्वर धाम - return my money baba bageshwar dham
नई दिल्‍ली। गुजरात के राजकोट में बागेश्‍वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री के खिलाफ शिकायत लेकर एक शख्स थाने पहुंच गया है। बता दें कि राजकोट में बाबा का दो दिवसीय दिव्‍य दरबार शुरू हुआ। इस दौरान हजारों की संख्‍या में श्रद्धालुओं ने इसमें हिस्‍सा लिया।

बाबा बागेश्‍वर के नाम से मशहूर यह संत उस वक्‍त विवादों में घिर गया जब राजकोट में एक स्‍थानीय शख्‍स उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। युवक का कहना है कि वो बाबा की बातों में आ गया और उनके कहने पर उसने 13 हजार रुपए की रकम दान में दे दी। अब वो चाहता है कि उनकी रकम बाबा वापस लौटा दें

दरअसल, बाबा बागेश्‍वर के दरबार के दौरान एक शख़्स ने आश्रम बनाने को लेकर कुछ पैसों की मदद की बात कही। ऐसे में बाबा ने दरबार मैं बैठे लोगो से पैसे मांगे थे। हेमल विठलानी भी उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने पैसे दिए थे। विठलानी अब कह रहे है कि वो उस वक्त बाबा की बातों मैं आ गए थे और उत्साह मैं 13 हजार रुपए दे बैठे। हेमल विठलानी की मांग है कि उनका पैसा लौटाया जाए। उन्‍होंने थाने में इस संबंध में शिकायत दी है। साथ ही पुलिस कमिश्‍नर के समक्ष भी उन्‍होंने मदद की गुहार लगाई है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर मीनाक्षी लेखी ने कहा, गलत-सही का फैसला अदालत करेगी