गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Alwar crime news
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मई 2019 (15:35 IST)

अलवर दुष्कर्म मामला, पांच आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार

अलवर दुष्कर्म मामला, पांच आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार - Alwar crime news
अलवर। राजस्थान में अलवर के थानागाजी क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को यहां बताया कि आरोपी हंसराज गुर्जर को बुधवार देर रात मथुरा से तथा महेश को शाहपुरा से गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व एक आरोपी अशोक गुर्जर को बुधवार को गिरफ्तार किया था। घटना मे अन्य आरोपी इंद्राज गुर्जर एवं वीड़ियो वायरल करने वाले मुकेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
 
गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पांचवा आरोपी छोटेलाल अभी फरार चल रहा है। उसको भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न राज्यों में पुलिस की 14 टीमें लगी हुई हैं, जो लगातार विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही हैं। इससे पूर्व गुप्ता ने गुरुवार थानागाजी पहुंचकर पीड़िता से बातचीत की आरोपियों को कठोर सजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
 
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को थानागाजी के पास एक गांव में रहने वाली दलित युवती अपने पति के साथ एक पर्यटन स्थल पर घूमने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में दो बाइकों पर आए पांच युवकों ने उनको रोका एवं दोनों को सड़क से दूर ले गए।
 
उसके बाद आरोपियों ने पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी फोटो ली एवं वीडियो बनाई। उसके बाद आरोपियों ने पैसे की मांग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
इस मामले में अलवर के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव प्रचार को एपीओ कर दिया गया है, वही थानाधिकारी सरदारसिंह को निलंबित किया जा चुका है तथा थाने के चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट परिचय