मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. suicide
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जून 2021 (17:06 IST)

21 वर्षीय छात्र ने की खुदकुशी, सोशल मीडिया पर लिखा- शोक मनाया तो सपने आकर डराएगा...

21 वर्षीय छात्र ने की खुदुकशी, सोशल मीडिया पर लिखा- शोक मनाया तो सपने आकर डराएगा... | suicide
रीवा (मप्र)। मध्यप्रदेश के रीवा में 21 वर्षीय छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने से पहले छात्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर किसी को शोक नहीं मनाने के लिए कहा और कहा कि अगर किसी ने शोक मनाया तो वह सपने में आकर डराएगा।

 
मृतक छात्र के एक रिश्तेदार ने बताया कि लखनऊ के एक कॉलेज में बी.कॉम के छात्र और अपनी माता-पिता के इकलौते पुत्र मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को स्वयं को गोली मार ली। घायल अवस्था में मानवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
खुदकुशी करने से पहले छात्र ने व्हाट्सएप पोस्ट में लिखा कि यदि कोई रोता है तो मैं उसे सपने में आकर डराऊंगा। मैं अपने माता-पिता का सिर ऊंचा रखना चाहता था लेकिन नीचे झुका दिया। मैंने कुछ गलत नहीं किया और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं हैं। सब कोई हंसकर विदा करें मुझको और किसी को कभी कुछ गलत बोला या गलत किया तो उसके लिए सॉरी। रीवा शहर के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) सचिन्द्र प्रसाद ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अन्य अधिकारियों ने संभावना जताई कि छात्र ने पढ़ाई के तनाव में ऐसा कदम उठाया होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP : नाइट कर्फ्यू में बदलाव, 21 जून से मिलेगी और छूट, खुलेंगे रेस्टोरेंट, जल्द जारी होगी गाइडलाइन