शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. train ticket rates can be increased
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 15 जुलाई 2018 (14:07 IST)

महंगा हुआ गरीब रथ में मिलने वाला बेडरोल, अब बढ़ेंगे ट्रेन टिकट के दाम

महंगा हुआ गरीब रथ में मिलने वाला बेडरोल, अब बढ़ेंगे ट्रेन टिकट के दाम - train ticket rates can be increased
नई दिल्ली। आम आदमी के लिए सस्ते किराए की सुविधा के साथ शुरू की गई वातानुकूलित ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस के टिकट के दाम में ही बेडरोल का दाम जल्द ही जोड़ा जा सकता है।
 
रेलवे एक दशक पहले तय हुए बेडरोल के 25 रुपए के किराए को भी बढ़ाने पर विचार कर रहा है जिससे किराए में खासी बढ़ोतरी हो सकती है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
 
उन्होंने कहा कि कपड़े के रखरखाव की लागत में तीव्र वृद्धि होने से यह समीक्षा दूसरी ट्रेनों में भी लागू हो सकती है। गरीब रथ ट्रेनों की तरह दूसरी ट्रेनों में भी बेडरोल की कीमतों में एक दशक में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
 
उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के कार्यालय से एक नोट आने के बाद यह विचार किया जा रहा है। इस नोट में पूछा गया था कि गरीब रथ में किराए का पुनरीक्षण क्यों नहीं किया गया और अनुशंसा की कि बेडरोल की लागत को ट्रेन के किराए में शामिल किया जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या शबाना आजमी ने कहा भारत अच्छा और महान देश नहीं है.. जानिए सच..