बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Train Ticket Booking
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (11:20 IST)

खुशखबरी, अब तेजी से बुक होगी रेल टिकट

खुशखबरी, अब तेजी से बुक होगी रेल टिकट | Train Ticket Booking
मुंबई। सरकारी बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा के बाद बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऐतिहासिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुले हैं। सेंसेक्स जहां पहली बार 33,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया वहीं निफ्टी भी 10,340 अंक के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
 
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल घोषणा की थी कि फंसे हुए कर्ज की समस्या के चलते पूंजी की कमी से जूझ रहे सरकारी बैंकों का पुन: पूंजीकरण करने के लिए सरकार 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी उनमें डालेगी। साथ ही उन्होंने 6.92 लाख करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च करने की भी घोषणा की।
 
ब्रोकरों का मानना है कि इसी के चलते बाजार में तेजी की धारणा देखी गई और शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गुलजार रहे।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 509.99 अंक यानी 1.56% के उछाल के साथ 33,117.33 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला। इससे पहले 17 अक्तूबर को दिन में कारोबार के दौरान यह 32,699.86 अंक के उच्च स्तर पर गया था।
 
पिछले दो सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 224.41 अंक की बढ़त देखी गई है।
 
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 132.85 अंक यानी 1.30% चढ़कर 10,340.55 अंक के नए उच्च स्तर पर खुला है। इससे पहले वह 17 अक्तूबर को दिन में कारोबार के दौरान यह 10,251.85 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचा था।
 
इस तेजी के दौरान भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 19.47% चढ़ गया। वहीं निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में आठ प्रतिशत की बढ़त देखी गई। बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी एलएंडटी, एनएचपीसी, एचसीसी एनसीसी जैसे कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई। (भाषा)