रविवार, 24 सितम्बर 2023
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. book train ticket through bhim app get chance win free travel
Written By
पुनः संशोधित: नई दिल्ली। , गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (09:00 IST)

इस ऐप से मिलेगा मुफ्त यात्रा का मौका, जल्दी करें डाउनलोड

यदि आप रेल में सफर करते रहते हैं तो आपके लिए खुशखबर है। अब आप रेलवे की 'लकी ड्रॉ स्कीम' के तहत फ्रीम में सफर कर सकते हैं। दरअसल, भीम ऐप से पेमेंट पर मिलेगा फ्री सफर का मौका। जी हां इसके लिए बस आपको अपने टिकट के पेमेंट के समय ध्यान रखना होगा। रेलवे ने 1 अक्टूबर से एक खास स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत अगर आप भीम और यूपीआई ऐप से भुगतान करते हैं तो आपको रेल से मुफ्त में सफर करने का मौका मिल सकता है।
 
भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई कोशिश के तहत अब भुगतान करने पर मुफ्त रेल यात्रा का मौका मिल सकता है। भीम से रेल टिकट रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग पर आपको फायदा मिलेगा। आईआरसीटीसी ने आदेश जारी किया है कि 1 से 31 अक्टूबर तक के टिकट खरीदने पर मुफ्त रेल यात्रा का मौका मिल सकता है।
 
भीम से बुक किए टिकट पर 'लकी ड्रॉ' के जरिए विजेता चुना जाएगा जिसकी घोषणा नवंबर के पहले सप्ताह में की जाएगी। नई लकी ड्रॉ स्कीम के तहत भारतीय रेलवे हर महीने 5 लोगों को फ्री में सफर करने का मौका देगी। ये स्कीम 6 महीने के लिए लागू की जाएगी।
ये भी पढ़ें
जज के सामने रोने लगीं हनीप्रीत, कोर्ट ने 6 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा