गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Love affair with a boy 20 years younger than her, woman left her husband in UP
Last Modified: बुधवार, 16 जुलाई 2025 (13:57 IST)

20 साल छोटे लड़के से प्रेम संबंध, पति को छोड़ 2 बेटियों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई महिला

UP News
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में एक बहुत ही सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक महिला पति और परिजनों के बहुत समझाने के बाद भी अपनी दो बेटियों के साथ 20 साल छोटे प्रेमी के घर पहुंच गई। फेसबुक के जरिए दोनों का प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि महिला ने न तो अपने परिवार की चिंता की और न ही बेटियों की। बाद में घर के लोगों ने उसे वापस लाने की कोशिश की तो भी उसने आने से इंकार ‍कर दिया। 
 
फेसबुक के जरिए हुआ प्रेम : महिला संभल के असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। महिला का फेसबुक के माध्यम से मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव भैंडी फरीदपुर का रहने वाले एक युवक से संपर्क हुआ और फिर दोनों के बीच प्रेम हो गया। कुछ समय तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई। फिर दोनों की कई बार मुरादाबाद में मुलाकात भी हुई। महिला अपने से 20 छोटे युवक के प्यार ऐसी पड़ी कि अपने पारिवारिक रिश्तों को भी ताक पर रख दिया। महिला की 16 और 13 साल की दो बेटियां भी हैं। बताया जा रहा है कि महिला एक दिन अचानक घर से गायब हो गई। 
 
महिला ने परिजनों की एक न मानी : जानकारी के मुताबिक युवक ने न सिर्फ महिला को बल्कि उसकी दोनों बेटियों को भी अपनाने की बात कही। इसी के चलते करीब 10 दिन महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ युवक के घर छजलैट गांव पहुंच गई। बताया तो यह भी जा रहा है कि दोनों ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली।
 
जब महिला के पति और परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि वह छजलैट में है। इसी बीच, मंगलवार को महिला के पति और परिजन थाने पहुंचे। महिला भी दोनों बच्चियों के साथ थाने पहुंची। परिजनों ने महिला को घर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही। आखिरकार वह दोनों बेटियों के साथ प्रेमी के घर चली गई। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
रेलवे रिजर्वेशन व्यवस्था में फिर बदलाव, जानिए कितने लोगों को मिलेगा ट्रेन का वेटिंग टिकट