• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south star ravi teja father bhupatiraju rajgopal raju dies at 90
Last Modified: बुधवार, 16 जुलाई 2025 (12:09 IST)

साउथ स्टार रवि तेजा के पिता का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

South Superstar's father passed away
साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 15 जुलाई की रात अपने बेटे के हैदराबाद वाले घर पर आखिरी सांस ली। भूपतिराजू उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 
 
भूपतिराजू राजगोपाल राजू के परिवार में उनकी पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटे रवि तेजा और रघु राजू है। उनके तीसरे बेटे भरत राजू की कुछ साल पहले हैदराबाद में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। रवि तेजा के फैंस और सेलेब्स उनके पिता के निधन पर दुख जता रहे हैं। 
 
भूपतिराजू राजगोपाल राजू आंध्र प्रदेश के जग्गमपेटा के रहने वाले थे। वह एक फार्मासिस्ट थे, लेकिन बेटे के स्टार बनने के बाद वह सिंपल जीवन जीने लगे थे। वह लाइमलाइट से दूर रहते थे। उनके अंतिम संस्कार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है। 
 
रवि तेजा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'मिस्टर बच्चन' में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म 'मास जथारा' में दिखेंगे, जिसका निर्देशन भानु भोपवरपु कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 19 में नजर आएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, धनश्री वर्मा के नाम की भी चर्चा!